IND vs ENG 3rd ODI: कोहली से लेकर शुभमन तक, भारतीय टीम की जीत के ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो

IND vs ENG 3rd ODI:भारत और इग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इग्लैंड टीम को 142 रनों से धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही रोहित की सेना ने 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के पास अपनी तैयारी को अंतिम रुप देने का ये आखिरी मौका था. जिसमें भारतीय टीम पूरी तरह से पास हो गई. आखिरी वनडे में किंग कोहली का बल्ला भी चल गया. आइए जानते हैं अहमदाबाद में मिली जीत के हीरो कौन-कौन खिलाड़ी रहें.

किंग कोहली :

विराट कोहली पिछले कई मुकाबलों में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. हालांकि तीसरे वनडे में कोहली का बल्ला चला और 55 गेंदें का सामना करते हुए उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन की एक महत्वपूर्ण पारी खेली. वनडे में लगभग 15 महीने बाद कोहली ने अर्धशतक लगाया है. इससे पहले कोहली ने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी. यह वनडे 2023 का फाइनल मैच था.

शुभमन गिल :

टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में तूफानी बल्‍लेबाजी की. उन्‍होंने 109.80 की स्‍ट्राइक रेट से 102 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्‍होंने 14 चौकों के साथ ही 3 छक्‍के भी लगाए. गिल ने विराट कोहली को साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. शानदार बल्‍लेबाजी के लिए शुभमन गिल को प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

श्रेयस अय्यर :

भारत और इग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन उम्दा रहा. आखिरी वनडे में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 78 रन थोक दिए. इस पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. अय्यर की इस पारी ने भारत के मध्यक्रम को मजबूती दी.

अर्शदीप सिंह :

357 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड टीम की कमर अर्शदीप सिंह ने तोड़ दी. उन्‍होंने इंग्‍लैंड की सलामी जोड़ी को पवेयिलन भेजा. फिल सॉल्‍ट ने 23 और बेन डकेट ने 34 रन बनाए. सिंह ने 5 ओवर गेंदबाजी की और 33 रन देकर 2 सफलताएं प्राप्‍त कीं.

अक्षर पटेल :

मुकाबले में अक्षर पटेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. वह बल्‍ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन गेंद से खतरनाक साबित हुए. उनकी गेंदबाजी पर इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए. अक्षर ने 6.2 ओवर गेंदबाजी की और 3.50 की इकॉनमी से 22 रन देकर 2 विकेट लिए. इतना ही नहीं उन्‍होंने 12 गेंदों पर 13 रन की पारी भी खेली.

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/pak-vs-sa-champions-trophy-biggest-run-chase/

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *