ind vs eng t20: भारत और इंग्लैड के बीच खेले जा रहे टी20 के चौथे मुकाबले भारतीय टीम ने जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम ने 15 रन मुकाबला अपने नाम कर लिया है. हालांकि भारतीय टीम ने जीत दर्ज की लेकिन उसके तरीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं और सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर बेईमानी का आरोप लग रहे हैं.
इस आरोप का कारण बना कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम, जिसके तहत शिवम दुबे को चोट लगने पर हर्षित राणा को मैदान पर उतारा गया, जिन्होंने मैच बदल लिया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.दरअसल भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को हेल्मेट पर गेंद लगी थी, इस कारण फील्डिंग के समय उन्हें हर्षित राणा से रिप्लेस कर दिया गया था.
विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि दुबे एक ऑलराउंडर हैं जबकि हर्षित एक गेंदबाज हैं. हर्षित ने 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया था.
ind vs eng t20 जोस बटलर को आया गुस्सा :
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा, “ये लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था. हम इससे जरा भी सहमत नहीं हैं. या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदों में 25 मील प्रतिघंटा की रफ्तार बढ़ा ली है या फिर हर्षित राणा ने बहुत बढ़िया बैटिंग करना सीख लिया है. खैर ये सब खेल का भाग है और हमें मैच को जीतने के बारे में सोचना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से कतई संतुष्ट नहीं हैं.”
It’s not really a like-for-like replacement if Harshit bowls….which he should.
Ramandeep was the ideal ‘concussion replacement’ for Dube. https://t.co/QQyTkLRGGT— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 31, 2025
ind vs eng t20 क्या कहते हैं ICC के नियम?
आईसीसी ने 2019 में कनकशन का नियम लागू किया था, जिसमें साफ किया था कि किसी खिलाड़ी के कनकशन से जूझने पर टीम उसे रिप्लेस कर सकती है. इसके लिए टीम को मैच रेफरी से रिक्वेस्ट करनी होगी और रेफरी की सहमति के बाद ही ये लागू होगा. मगर इसके लिए ‘लाइक फॉर लाइक’ रिप्लेसमेंट ही होना चाहिए. दुबे और हर्षित के मामले में सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दुबे मुख्य रूप से एक बल्लेबाज हैं और कभी-कभार पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हैं.
How can an out & out bowler replace a batter who bowls part time !!!!!!!!!!!!!!!! #INDvsENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 31, 2025
वहीं हर्षित राणा मुख्य रूप से तेज गेंदबाज हैं और आठवें-नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने पूरे टी20 करियर में सिर्फ 2 रन ही बनाए हैं. ऐसे में इस पर बवाल होना स्वाभाविक है.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/business-idea-no-tension-lakhs-rupees-per-month/