IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मौचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 142 रनों से जीत लिया. इस तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और जोस बटलर टॉस के समय अपनी बाजुओं ग्रीन कलर के रिबन पहने हुए दिखाई दिए.
इसके साथ ही जब ये मुकाबला शुरु हुआ तो सभी खिलाड़ियों ने अपनी बाजुओं पर हरें रंग के रिबन पहने हुए थे. आइए जानते हैं कि किस कारण से खिलाड़ियों ने अपनी बाजुओं पर ये रिबन पहना था.
IND vs ENG जानें खिलाड़ियों ने क्यों पहना हरे रंग का रिबन
दरअसल, दोनों टीमों के खिलाड़ी बीसीसीआई की “अंगदान करें, जीवन बचाएं” पहल का समर्थन करने के लिए ये रिबन पहने हुए नजर आ रहे हैं. तीसरे वनडे से पहले बीसीसीआई ने अंगदान की पहल की घोषणा की, जिसमें भारतीय टीम के क्रिकेटरों ने एक रिकॉर्डेड वीडियो में लोगों से अंगदान करने और जीवन बचाने का आग्रह किया.
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में विराट कोहली, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह यह संदेश फैलाते हुए दिखाई दिए.
On the occasion of the 3rd ODI between India and England in Ahmedabad on February 12th, we are proud to launch an awareness initiative – “Donate Organs, Save Lives.”
Sport has the power to inspire, unite, and create lasting impact beyond the field. Through this initiative, we…
— Jay Shah (@JayShah) February 10, 2025
अंगदान के लाभार्थी भी थे स्टेडियम में मौजूद
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं तीसरे मुकाबले के दौरान अनुदान के लाभार्थी भी स्टेडियम में मौजूद थे. गुंजन उमंग दानी जिन्हें एक फेफड़े का अंगदान मिला और दीप्ति विमल शाह जिन्हें किडनी मिला है. ये अंग प्राप्तकर्ता मैदान पर मौजूद थे, जिन्होंने दोनों टीमों के कप्तान के साथ फोटो खिंचवाई. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अंग दान पहल का समर्थन किया था.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/ind-vs-eng-3rd-odi-kohli-shubman/