IND vs NZ : बारिश की भेंट ना चढ़ जाए भारत-न्यूजीलैंड मैच, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज!

IND vs NZ : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला ग्रुप A के लिए निर्णायक मैच होने जा रहा हैं. यहां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी दो मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां मुकाबला निर्णायक इस लिए होगा क्योंकि इस मैच से यह तय होगा कि इस ग्रुप में कौन टॉप और कौन दूसरे नंबर पर रहेगा.

न्यूजीलैंड और भारतीय टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर चुकी हैं. इस मैच के बाद जो भी टीम मैच जीतेगी वह ग्रुप A की पॉवंइट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.

जानें IND vs NZ मैच में कैसा रहेगा मौसम :

ICC टूर्नामेंट में अब तक दो बड़े मुकाबले बारिश की भेट चढ़ चुके हैं. जिसके बाद क्रिकेट फैंस को न्यूजीलैंड-भारत मुकाबले में मौसम के मिजाज को लेकर चिंता बनी हुई हैं. हालांकि प्रशंसकों के लिए एक राहत भरी खबर है. कल यानी 2 मार्च को दुबई का मौसम साफ रहे की उम्मीद हैं.

ind vs nz

एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के दौरान आसमान हल्का धुंधला रहेगा, लेकिन सूरज की रोशनी में कोई रुकावट नहीं होगी.  तापमान करीब 25°C रहेगा, जबकि हवा की रफ्तार 20 किमी/घंटा होगी, जो दोपहर तक 44 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. अच्छी खबर यह है कि बारिश की संभावना केवल 1% है और आंधी-तूफान की कोई आशंका नहीं है. ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के खेले जाने की पूरी उम्मीद है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड स्क्वॉड :

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर.

Champions Trophy 2025

न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डैरल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसीवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्क, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचन रवींद्र.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-icc/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *