IND vs NZ: चैम्पियंस ट्राफ़ी का फ़ाइनल मुक़ाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडीयम में खेला जाएगा. मैच में बारिश ख़लल डाल सकती है. हालाँकि इसकी संभावना कम है लेकिन छाए बादलों ने क्रिकेट फ़ैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी हैं. भारत ने अब तक सभी मैच अपने दुबई स्टेडीयम में ही खेले हैं. लेकिन मौसम ने किसी भी मैच में ख़लल नहीं डाल है.
भारत और न्यूजीलैंड इससे पहले चैंपियंस ट्राफ़ी के फ़ाइनल में साल 2000 में आमने-सामने आए थे. जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया था. अब भारत के पास मौक़ा होगा कि वह कीवी टीम को हराकर ट्राफ़ी अपने नाम करे.
कैसा रहेगा दुबई का मौसम
दुबई के मौसम रिपोर्ट को देखें तो 9 मार्च को दुबई का तापमान 30 डिग्री रहने वाला है. दिन में बादल छाए रहेंगे. बारिश होने की संभावना भी 10 प्रतिशत तक है. हवाएं कुछ तेज चलने वाली हैं क़रीब 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार रहेगी. हालाँकि बारिश की संभावना कम है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फ़ाइनल में मौसम की वजह से खेल में रुकावट की उम्मीद बेहद कम है.
बारिश की संभावना तो बेहद कम है लेकिन अगर फिर भी बारिश का असर मैच पर पड़ता है, फ़ाइनल के लिए एक रिज़र्व डे भी रखा गया है. यानि अगर 9 मार्च को फ़ाइनल नहीं हो पाता है तो यह 10 मार्च को खेला जाएगा. अगर 10 मार्च को भी मौसम साथ ना दे तो फिर दोनों टीमों के बीच ट्राफ़ी शेयर की जाएगी.
भारत और न्यूजीलैंड टीम दोनों का सफर चैंपियंस ट्राफ़ी में अब तक का सफर शानदार रहा है. भारत जहां बिना कोई मैच हारे फ़ाइनल तक पहुंचा है तो वहीं न्यूजीलैंड को एक मात्र हार भारत के ख़िलाफ़ ही मिली थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला फ़ाइनल मुक़ाबला धमाकेदार देखने को मिल सकता है.