IND vs NZ: हार्दिक पांड्या के कड़क शॉट पर बीच मैदान में केन विलियमसन दर्द से करने लगे डांस, देखें ये मजेदार Video

kane williamson dance

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज का आख़िरी मुक़ाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड की ओर से ज़बरदस्त फ़ील्डिंग देखने को मिली। ग्लेन फ़िलिप्स हों या फिर केन विलियमसन दोनों ने ही ग़ज़ब के कैच पकड़े। इसी दौरान हार्दिक पांड्या के एक कड़क शॉट पर केन विलियमसन दर्द से डांस करते भी नज़र आए।

45वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने पॉइंट की दिशा में शॉट लगाया। गेंद सामने खड़े विलियमसन के पास गई। तेज गेंद विलियमसन के हाथ में लगी। जिसके बाद वह दर्द की वजह से हाथ पैर हवा में चलाते दिखे।

जडेजा और अक्षर का शानदार कैच

केन विलियमसन ने पॉइंट की दिशा में ही फ़ील्डिंग करते हुए रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का शानदार कैच भी पकड़ा। इससे पहले ग्लेन फ़िलिप्स ने भी विराट का ज़बरदस्त कैच पकड़ कर उन्हें वापस भेज दिया। इस तरह न्यूजीलैंड ने अपनी ज़बरदस्त फ़ील्डिंग से भी टीम इंडिया को बेहद कम स्कोर पर रोक दिया।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी का मौक़ा दिया। टीम इंडिया के पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज़ 30 रनों के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी और अक्षर की 41, हार्दिक की 45 रनों की अहमद पारी के चलते टीम 249 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *