IND vs NZ: न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ टीम में क्या होंगे बदलाव, मैच से पहले केएल राहुल ने दी जानकारी

केएल राहुल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 2 मार्च को अपना आख़िरी ग्रुप स्टेज का मैच खेलेगी। पहले से ही सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आईसीसी इवेंट्स में अक्सर टीम न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करती है। ऐसे में इस सिलसिले को तोड़कर जीत दर्ज करनी होगी और आत्मविश्वास के साथ सेमीफ़ाइनल के मुक़ाबले में पहुँचना होगा।

मैच से पहले किया बोले केएल राहुल

साल 2021 के टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड के टीम सामने होगी। इसपर केएल राहुल का कहना है कि साल 2021 में सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंच पाना हमारे लिए दुखद था। हमने उससे सीखा है और पिछले दो तीन आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम इस बारे में नहीं सोच रहे कि अतीत में किया हुआ है। हम वर्तमान में जी रहे हैं। टीम में हर कोई श्रेष्ठ देने की कोशिश में है। ताकि टीम का संतुलन बना रहे। अभी हमारा फोकस अगले मैच पर है। फ़िलहाल हम सेमीफ़ाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को अभी तक एक भी मैच में मौक़ा नहीं मिला है। इसपर केएल राहुल का कहना था कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि किसे मौक़ा मिलेगा लेकिन मुझे लग रहा है कि वे ज़रूर खेलना चाह रहे होंगे। अच्छा होता है जब आपके पास खिलाड़ियों को आज़माने का मौक़ा होता है। लेकिन यह इस चैंपियंस ट्रॉफी में संभव हो पाएगा या नहीं कहना मुश्किल है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सफ़र अब तक अच्छा रहा है। टीम ने पहले बांग्लादेश को हराया और फिर पाकिस्तान को हराकर सेमीफ़ाइनल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी। अब न्यूजीलैंड को भी शिकस्त देकर टीम जीत के साथ अपने सफ़र को जारी रखना चाहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *