IND vs NZ: ICC चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रन मशीन विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा हैं. भारतीय टीम ने अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी. इस शतक के साथ कोहली ने अपने ODI करियर का 51 शतक लगाया था. वहीं अब भारतीय टीम के लिए विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने ही एक और कीर्तिमान रच देंगे.
भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में मैदाीन पर उतरते ही कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. दरअसल कोहली का यहां 300वां ODI इंटरनेशनल मैंच होगा. इसके साथ ही ODI करियर में 300 मैच खेले वाले विराट सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे.
IND vs NZ भारत के लिए 300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी :
- सचिन तेंदुलकर-463
- महेंद्र सिंह धोनी-347
- राहुल द्रविड़-340
- मोहम्मद अजहरुद्दीन-334
- सौरव गांगुली-308
- युवराज सिंह-301
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है भारतीय टीम :
बता दे भारतीय टीम अपने पहले दोनों मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं. भारतीय टीम ने लीग मैचों में बांग्लादेश और फिर मेजबान पाकिस्तान को बुरी तरह से रौदा था. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में शामिल थी.इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल है.टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेला जाएगा.
ऐसे में टीम इंडिया अपने ग्रुप के आखिरी लीग मैच में जीत हासिल करती है तो वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहेगी. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ंत होगी. ग्रुप में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका के साथ होगी.
यह भी पढ़ें :https://akhbaartimes.in/virat-kohli-record/