चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां और अंतिम लीग मुकाबला आज दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का ये तीसरा और आखिरी लीग मैच है.
भारत अपने पहले दो मुकाबले बांग्लादेश और पाकिस्तान से जीत चुका है जबकि न्यूजीलैंड भी इन्हीं दोनों टीमों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. आज जब दुबई के मैदान में टॉस हुआ तो न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
आज टीम इंडिया के टॉस हारते ही एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम दर्ज हो गया. आज टॉस हारने के साथ ही टीम इंडिया वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 13 टॉस हार चुकी है. लगातार इतने टॉस किसी भी टीम ने इंटरनेशनल मैचों में नहीं हारे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज के मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने सिक्का उछाला. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हेड्स का कॉल किया लेकिन क्वाइन टेल पर आया. ऐसे में टीम इंडिया एक और टॉस हारकर लगातार 13वीं बार टॉस हारने वाली इकलौती टीम बन गई.
2023 विश्व कप के फाइनल मैच से टॉस हारने का शुरू हुआ ये सिलसिला अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. टीम इंडिया ने आखिरी बार टॉस वनडे इंटरनेशनल मैच में नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में जीता था.
इसके बाद टीम इंडिया लगातार 13 मैचों में एक भी टॉस नहीं जीत सकी. इससे पहले वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था. उसने कुल 11 टॉस लगातार हारे थे.