भारत-न्यूजीलैंड: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का भारत अपना आख़िरी मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। 2 मार्च को होने वाले इस मुक़ाबले पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। अब तक भारतीय टीम ने अपनी अच्छी लय दिखाई है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को पीटने के बाद टीम पहले ही सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मिली हार या जीत का असर टीम के सेमीफ़ाइनल पर नहीं पड़ेगा। फिर भी टीम के लिए यह मैच अहम है। अगर भारत को जीत मिलती है तो वह ग्रुप टेबल में टीम टॉप पर रहेगी।
बारिश में धुला भारत-न्यूजीलैंड मैच तो किसे होगा फ़ायदा
2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत–न्यूजीलैंड के मैच में अगर बारिश होती है तो दोनों टीम के बीच एक–एक पॉइंट बांट दिए जाएंगे। सिर्फ़ सेमीफ़ाइनल और फाइनल के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है।
ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और भारत के 4-4 पॉइंट्स हैं। न्यूजीलैंड +0.863 अंक के साथ पहले नंबर पर है। +0.647 अंक के साथ भारत दूसरे नंबर पर है। ऐसे में अगर दोनों टीमों के बीच एक–एक पॉइंट साझा होता है तो टीमों की पोजीशन टेबल में यही रहेगी। यानि न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर ही बनी रहेगी।
ग्रुप ए की टॉप टीम का मुक़ाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा। जबकि ग्रुप ए के दूसरे नंबर पर मौजूद टीम ग्रुप बी में टॉप पर फिनिश करने वाली टीम से होगा। ऐसे में भारत चाहेगा कि वह न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में मैदान पर उतरे और मैच बाधित ना हो। साथ ही न्यूजीलैंड को हराकर टेबल में टॉप पर काबिज हो। ताकि सेमीफ़ाइनल में उसका सामने ग्रुप बी में दूसरे नंबर की टीम से हो।