IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार कब हुआ था मुकाबला, किस टीम को मिली थी जीत?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. एक बार फिर दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों को आमने-सामने देखने के लिए दुनिया भी के क्रिकेट प्रेमी बेताब नजर आ रहे हैं. रविवार को इस टूर्नामेंट का पांचवां और सबसे हाई प्रोफाइल मैच खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों ही टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं. पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा जबकि भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की.

पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान टीम दबाव में होगी तो पहली जीत के बाद भारत के हौसलें बढ़े हुए नजर आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, ये छठी बार होगा जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आखिरी मुकाबला 2017 में खेला गया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

गावस्कर

उस मैच में फखर जमान ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 37 गेंदों पर 57 रन की धुआंधार पारी खेली थी.

339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे टिक ना सका था. महज 33 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे.

इसके बाद एमएस धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज भी जल्दी आउट हो गए. हार्दिक पांड्या की 76 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम 158 रनों पर सिमट गई थी. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनने में कामयाब हो गई थी.

IND vs Pak: भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला कब और कहां देखें लाइव ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *