भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुक़ाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भले ही यह ग्रुप स्टेज का मैच हो लेकिन फाइनल से भी ज़्यादा अहमियत इस मैच की है। दुनियाभर के क्रिकेट फ़ैन्स की नज़रें आज सिर्फ़ दुबई क्रिकेट मैदान पर टिकी होंगी। दुनिया के सबसे बड़े राइवलरी मैचों में से एक भारत-पाकिस्तान के मैच का रोमांच पीक पर होता है।
आईसीसी इवेंट में तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अच्छा रहा है लेकिन अगर बात सिर्फ़ चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो पाकिस्तान आगे निकलते दिखता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी और ट्रॉफी अपने नाम की थी। आज जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उस हार का हिसाब भी बराबर करना चाहेगी।
वहीं पाकिस्तान टीम के लिए यह मैच और भी अहम है क्योंकि अगर उसे इस मैच में हार मिली तो उसका सफ़र चैंपियंस ट्रॉफी में समाप्त हो जाएगा। 29 साल के बाद आईसीसी इवेंट की मेज़बानी कर रहा पाकिस्तान अगर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होता है तो उसकी नाक कट जाएगी। ऐसे में वह किसी भी हाल में इस मैच में जीत की कोशिश करेगा।
क्या कहते हैं आँकड़े
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो भारतीय टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे मैच में दो बार मैदान पर उतरी है और दोनों ही बार भारतीय टीम को जीत मिली है। साल 2018 में एशिया कप में यहाँ पहली बार दोनों टीमें आमने–सामने आयी थीं। उस मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद एशिया कप के सुपर फोर में दोनों देश आमने–सामने आए। फिर भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।
अगर सिर्फ़ चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच 5 बार आमना–सामना हुआ है। इनमें से पाकिस्तान ने 3 बार भारतीय टीम को हराया है। जबकि भारत ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है।
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच साल 2004 में दोनों टीमों के बीच हुआ जिसमें पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मुक़ाबला 2009 में हुआ जिसमें पाकिस्तान ने 54 रनों से जीत हासिल की। तीसरा मैच साल 2013 में हुआ जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद साल 2017 में भारत ने 124 रनों से मुक़ाबला जीता। लेकिन फिर इसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हार मिली और पाकिस्तान ने 180 रनों से फाइनल मैच जीत लिया।