IND VS PAK: पाकिस्तान के हारते ही महाकुंभ वाले ITT BABA हो गए ट्रोल, सोशल मीडिया पर MEMES की बौझार

IND VS PAK: महाकुंभ शुरू होने के समय से एक बाबा चर्चा में हैं. उनका नाम अभय सिंह है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें आईआईटी बाबा (ITT BABA)  के नाम से जानते हैं. वो अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. हाल ही में चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के मैच को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान (IND VS PAK) के खिलाफ हार मिलेगी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि चाहे विराट कोहली और सबको बोल दो वो अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा लें….अब जीत के दिखा दो जाओ. मैंने मना कर दिया अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी.

भारतीय टीम के जीत के साथ ही आईआईटी बाबा हो रहे ट्रोलः

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. वैसे तो पाकिस्तान को हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है. लेकिन इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ आईआईटी बाबा (ITT BABA)  को भी लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. लोग उनका खूब मजाक मीम्स के द्वारा बना रहे हैं.

भारत को 45 गेंद रहते मिली जीतः

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्राफी में अपनी दूसरी जीत हासिल की है, दोनों ही जीत में एक चीज सेम है कि दोनों ही मैचों में टीम ने 6 विकेट से विरोधी टीम को पराजित किया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने लगभग 7 ओवर पहले ही मैच को समाप्त कर दिया. इस दौरान विजयी चौका के साथ विराट कोहली ने शतक लगाया. पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था. अब टीम इंडिया लीग मैच का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेलेगी. टीम इंडिया अपनी दूसरी जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. अब कोई चमत्कार ही टीम को सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचा सकता है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-pak-oh-my-god-axar-patel-throw/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *