IND vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुक़ाबला 23 फ़रवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुबई में होने वाले इस मैच में सभी की सांसे थमी होंगी। क्योंकि यह फाइनल से पहले सबसे बड़ा मुक़ाबला होगा। भारत जहां पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला पाकिस्तान से लेने के लिए उतरेगी, तो वहीं पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में बने रहे के लिए यह करो या मरो का मुक़ाबला होगा।
भारत जहां बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर आ रही है तो वहीं पाकिस्तान को पहले मुक़ाबले में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। ऐसे में अब यह मैच और भी रोमांचक बन गया है। भारत जहां पाकिस्तान को हराकर अपनी फाइनल की टिकट पक्की करना चाहेगा तो वहीं मेजबान टीम पाकिस्तान किसी भी तरह जीत हासिल कर टूर्नामेंट में बने रहना चाहेगी।
कब और कहां देखें IND vs Pak महामुक़ाबला?
भारत उड़ पाकिस्तान के बीच 23 फ़रवरी को होने वाला यह मैच दुबई में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी।
कहां देखें लाइव मैच
भारत और पाकिस्तान मैच को अगर आप टीवी के माध्यम से देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर चैंपियंस ट्रॉफी मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। अगर आप मोबाइल पर मैच का प्रसारण देखना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार ऐप के ज़रिए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का सीधा प्रसारण देख पाएंगे।
CAPTAIN ROHIT SHARMA IN CHAMPIONS TROPHY PROMO. 🇮🇳pic.twitter.com/gQD2vR1SH9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 21, 2025
भारत और पाकिस्तान जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो अमूमन फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि टीम पिछला मैच हार कर आ रही है या जीत है। इस मैच का जुनून अलग ही स्तर पर होता है। दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिलता है। लेकिन भारत फाइनल की हार का हिसाब ज़रूर बराबर करना चाहेगी।