IND vs PAK: हाय दैय्या ये क्या हुआ..! अक्षर पटेल के सटीक थ्रो से पाकिस्तान की खूबसूरत फैंस के निकले आंसू!

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग करने आए बाबर आजम और इमाम उल हक ने टीम के एक अच्छी शुरुआत दी, लेकिन पहले पॉवरप्ले में 10 ओवर के अंदर पाकिस्तान टीम के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे.

IND vs PAK हार्दिक ने दिलाई भारत को पहली विकेट :

भारत-पाक मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने 9 वे ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर को विकेट के पीछे KL राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. बाबर इस मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी 23 रनों की पारी में पांच चौके लगाए. लेकिन इसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. अब यहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि, यहां से पाकिस्तान की टीम भारत के सामने कितने रनों का लक्ष्य रखती है.

अक्षर पटेल का सटीक थ्रो :

इस मैच में अक्षर पटेल ने अपनी एक शानदार थ्रो से इमाम उल हक को रनआउट किया. इस रनआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल पाकिस्तान की पारी के 10वें ओवर की दूसरी पर इमाम उल हक ने मिड ऑन की तरफ हल्के हाथों से शॉट खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश की. लेकिन ये चालाकी उनके ऊपर ही भारी पड़ गई. मिड ऑन पर मौजूद अक्षर पटेल ने गेंद को जल्दी से पकड़ कर स्टंप की तरफ थ्रो करते हुए उनको शानदार अंदाज में रन आउट किया. इमाम 26 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/reason-why-pakistan-lost-against-india/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *