IND vs PAK : UAE में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन, किसका पलड़ा है भारी? देखें आंकड़े

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो चुका है. हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की जगह यूएई में खेल रहा है. 20 फरवरी को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की.

अब भारत का दूसरा मुकाबला रविवार को कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर दोनों देशों के अलावा पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हुई हैं.

भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश से जीत चुका है जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त खानी पड़ी है. दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच किस टीम का पलड़ा भारी इसे आंकड़ों से समझिए.

आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो दुबई में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है लेकिन क्रिकेट में फैसला आंकड़े नहीं बल्कि खेल के आधार पर होता है. पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो दुबई में अबतक भारत और पाकिस्तान टीम के बीच 28 मुकाबले खेले गए हैं इसमें पाकिस्तान को 19 में जीत मिली है जबकि भारत सिर्फ 8 बार जीता है.

इस हिसाब से पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है लेकिन मौजूदा समय में भारतीय टीम का फॉर्म पाकिस्तानी टीम से कहीं बेहतर है. चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले और भी बुलंद हैं जबकि पाकिस्तान टीम हार के बाद हतोत्साहित है.

वनडे फार्मेट में ओवरआल भी पाकिस्तान टीम का पलड़ा भी भारी है. वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच अब तक 135 मैच खेले गए हैं. इसमें पाकिस्तान ने भारत को 73 बार हराया है तबकि भारतीय टीम ने 57 बार पाकिस्तान को शिकस्त दी है.

आंकड़े भले ही पाकिस्तान के पक्ष में हों लेकिन सच ये है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम बेहद मजबूत है और हर फार्मेट में पाकिस्तान को हराने का दमखम रखती है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रविवार को दुबई के मैदान में किस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *