IND VS PAK: हार के गम में कोमा में चली गई पाकिस्तानी मीडिया, कहा 11 खिलाड़ी नहीं इन 22 पंडितो ने जिताया इंडिया को

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) हार के गम में कोमा में चली गई पाकिस्तानी मीडिया, कहा 11 खिलाड़ी नहीं इन 22 पंडितो ने जिताया इंडिया (India) को का हाईवोल्टेज मुकाबला हो और पाकिस्तानी मीडिया इधर-उधर की बातें ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में भारत ने पाक टीम को 6 विकेट से हराकर टीम को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया तो पाकिस्तानी मीडिया अनर्गल बातें कर रहा है.

पाकिस्तानी मीडिया ने कही ये बातें, सुनकर आएगी आपको हंसीः 

भारत (India) ने इस मुकाबले को बेहद आसानी से विराट कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत जीत लिया. अब पाकिस्तानी टीम के फैंस और पाक मीडिया इस शर्मनाक हार को पचा नहीं पा रही है. इस बीच पाक के एक यूट्यूब चैनल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत की जीत को लेकर अजीबो-गरीब बातें की जा रही है, जिसे सुनने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे.

इस पाकिस्तानी टीवी डिबेट में एक पैनलिस्ट ने दावा किया है कि भारत ने 22 पंडितों को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में काला जादू करने के लिए भेजा था, जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ध्यान भटक गया, वहीं दूसरी पैनलिस्ट ने भी ऐसी ही बिना सिर पैर की बातें करते हुए नजर आएं. उनके मुताबिक भारत (India) ने पाकिस्तान में खेलने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उनके पंडितो को पाकिस्तान आने की इजाजत नहीं दी जाती.

काला जादू कर हराते हैं पाकिस्तान कोः

बातचीत के दौरान पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा, मैच से एक दिन पहले सात पुजारी जादू करने के लिए मैदान पर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के जादू करने का भी जिक्र कर दिया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मीडिया ने हार के लिए काले जादू को दोष दिया हो. ICC विश्वकप 2023 के दौरान भी एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने कहा था कि BCCI ने उन्हें काले जादू की मदद से हराया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *