ICC चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम ने अपनी बांग्लादेश को पहले मैच में हराकर धमाकेदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी है. भारतीय टीम का सामना अब मेजबानी कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) की टीम से 23 फरवरी से होगा. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ इस मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम फाइनल हो चुकी है. भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूर्ण रुप से तैयार है.
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मौकाः
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है. ICC Champions Trophy के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया. इस टीम में दो बदलाव किए हैं. पहले बदलाव के रुप में हर्षित राणा के स्थान पर टीम में अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है.
वहीं दूसरे बदलाव के रुप में यशस्वी जायसवाल के स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिरकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि दूसरे मैच में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसी आधार पर हम कह सकते हैं कि हर्षित राणा के स्थान पर टीम में अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर से यशस्वी जायसवाल के स्थान पर वरूण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्राफी मेंः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ये हो सकती है टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/yuzvendra-chahal-dhanashree-verma-got-divorced/