IND vs PAK: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की अहम भूमिका रही हैं. कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 111 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 100 रन बनाए जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. इस शतक के साथ ही विराट ने इंटरनेशनल करियर का 51वां शतक पूरा किया.
…तो शतक नहीं बना पाते विराट कोहली
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली. चौके के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. लेकिन अगर पाकिस्तान टीम ध्यान देती तो कोहली शतक तो दूर, अर्धशतक भी नहीं बना पाते. जी हां, मैच में कोहली से एक बड़ी गलती हो गई थी. अगर कोई पाकिस्तानी प्लेयर इस पर ध्यान देता और अपील करता तो विराट कोहली को 41 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ सकता था.
कमेंटरी कर रहे भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इसको लेकर विराट कोहली को सुनाया. उन्होंने कहा कि विराट को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए थे. अपील होने पर उन्हें बाहर जाना पड़ सकता था.
ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के लिए आउट दिए जा सकते थे विराट कोहली
ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत आउट दिया जाता है यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग टीम को कैंच लेने, थ्रे करने से रोकता है. विराट कोहली ने भी थ्रो को जानबूझकर पकड़ने की कोशिश की थी. अगर यहां पाकिस्तान अपील करती तो संभव है कि विराट कोहली को मैदान से बाहर जाना पड़ता.
#INDvPAK
Virat kohli have started fielding for pakistan, it’s getting boring for him. pic.twitter.com/tzo6Arx5Qq— Kshitij Sharma (@kshx_76) February 23, 2025
यह वाकया पारी के 21वें ओवर में हुआ. उस ओवर में हारिस रउफ की पांचवी गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो सटीक नहीं आया था, लेकिन कोहली ने गेंद को अपने दस्ताने के सहारे रोक दिया. हालांकि कोहली का इरादा खेल के पेस को बाधित करने का नहीं था. कोहली ने आराम से रन पूरा किया, लेकिन पाकिस्तान के पास अपील करने का विकल्प था.
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-india-25-years-revenge/