IND vs PAK : टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें! अभ्यास के दौरान विराट कोहली हुए चोटिल

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें जमकर अभ्यास करने में जुटी हैं. पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर लगी हुई हैं. लंबे समय से क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का इंतेजार था जो अब खत्म होने वाला है.

रविवार को दोनों टीमें दुबई के मैदान पर आमने-सामने होंगी. महामुकबले से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे.

हालांकि राहत की बात ये है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. उम्मीद है कि कोहली इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. दरअस्ल टीम इंडिया दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में अभ्यास कर रही थी, टीम के खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे थे.

अभ्यास के दौरान एक गेंद विराट कोहली के पैर पर आ लगी. गेंद लगने के बाद विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद उन्हें पैर में आइस पैक लगाते देखा गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि कोहली कुछ देर के बाद फिर से मैदान पर वापस लौट आए.

ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली घुटने की चोट के कारण नहीं खेल सके थे. बता दें कि चैपिंसय ट्रॉफी 2025 में भारत को 3 लीग मुकाबले खेलने हैं.

भारत अपना पहला मैच आंग्लादेश से जीत चुका है. दूसरा मैच उसे रविवार को कट्टर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ दुबई में खेलना है. तीसरा और अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. विराट कोहली से भारत को बहुत उम्मीदें हैं.

भारत के फैंस पाकिस्तान के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. पाक के खिलाफ कोहली ने अब 16 मैचों में 678 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.

IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार कब हुआ था मुकाबला, किस टीम को मिली थी जीत?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *