INDIA: बुमराह-पंत के बाद भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका, अब ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल

INDIA : चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने से पहले भी भारतीय टीम को एक के बाद एक झटका लग रहा हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पहला झटका तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रुप में लगा था. बुमराह के चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है.

वहीं अब दुबई में प्रैक्टिस के दौरान विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इंजर्ड हो गए. जो टीम के लिए बेहद बुरी खबर है. लेकिन अब एक और युवा बल्लेबाज के चोटिल होने की खबर आ रही है. चोटिल होने के कारण वह अब टूर्नामेंट के लिए दुबई नहीं जाएंगे.

Yashasvi Jaiswal भी चोटिल :

रणजी ट्रॉफी से पहले भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंजर्ड हो गए हैं. बता दें आज से शुरु हो रहे रणजी ट्रॉफी के सेमी फाइनल के लिए यशस्वी जायसवाल को खेलना था. लेकिन जायसवाल उससे पहले ही चोटिल हो गए हैं.

बता दें सेमी फाइनल के लिए प्रैक्टिस के दौरान जयसवाल को दर्द में देखा गया. बता दे जायसवाल को फिल्डिंग के बाद बल्लेबाजी में असहज देखा गया. जायसवाल बाएं एंकल में दर्द के कारण अब वह आगे के इलाज के लिए BCCI के बेंगलुरु सेंटर में जा सकते हैं.

पंत भी हुए चोटिल :

चैंपियस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है इसके लिए टीम ने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है. लेकिन बता दें कल प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. नेट प्रैक्टिस करते समय हार्दिक पांड्या की गेंद पंत के घुटने पर जा लगी, मुख्य बात यह है कि पंत को उसी घुटने पर चोट आई है जो एक्सिडेंट के दौरान चोटिल हुआ था. जिसके बाद खेलने में असहज दिखे.

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/hardik-pandya-gets-punishment-for-ipl-2024-in-2025-rohit-sharma/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *