चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान भले ही पाकिस्तान रहा हो मगर दबदबा भारत का ही रहा. शुरू से लेकर अब तक देखा जाए तो भारत ने पाकिस्तान को कई जख्म दे डाले. चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान ने भारत का झंडा ना फहराकर जो ओछी हरकत की थी भारत ने अपने खेल से उसका ऐसा जवाब दिया जिसे पाकिस्तान सालों तक नहीं भूल पाएगा.
पहले तो भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार किया और अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद दूसरे लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज से ही बाहर कर दिया.
भारत ने हारने के बाद पाकिस्तान की बहुत फजीहत हुई. पाकिस्तानी फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक ने टीम को खूब खरीखोटी सुनाई. अभी ये जख्म भर भी ना पाया था कि भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को बाहर करके फाइनल मुकाबला दुबई में होना तय कर दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला छिनने के बाद पाकिस्तान को लंबा नुकसान होना तय है. ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंच गया है. आज दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. आज जीतने वाली टीम फाइनल मुकाबला भारत से दुबई में खेलेगी.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अभी तक अजेय टीम बनी हुई है. भारत ने अपने लीग मुकाबलों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हरा दिया था. उसके बाद खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
इसी के साथ ऑस्ट्रेलियन टीम से अपना पुराना बदला भी चुकता कर लिया. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है