भारतीय टीम के दुबई में खेलने पर कई दिग्गजों के बयानों ने हलचल मचा दी है। पूर्व खिलाड़ियों से साथ-साथ मौजूदा खिलाड़ियों ने भी इसपर सवाल खड़े किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और जॉस बटलर ने भी अपनी नाखुशी ज़ाहिर की। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आर्थटन और नासिर हुसैन ने भारत के दुबई में खेलने पर भारतीय टीम के लिए लाभकारी बताया। सभी ने इसी बात को दोहराया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अब इसपर चुप्पी तोड़ी है। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर सबसे ज़्यादा ऐसे बयानों पर भड़के थे। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऐसी बातों को बेबुनियाद करार दिया है।
रोहित शर्मा ने कहा कि हमने तीनों मैच एक ही मैदान पर खेले हैं। लेकिन इन तीनों मैचों में पिच का बर्ताव बिल्कुल अलग रहा है। हमने देखा न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ जब गेंदबाज़ गेंदबाज़ी कर रहे थे तो गेंद थोड़ा बहुत स्विंग हो रही थी। यह हमने इससे पहले दो मैचों में नहीं देखा था। हमने तीन मैच यहाँ खेले हैं। यहाँ चार–पाँच पिचें हैं, जिनका इस्तेमाल हो रहा है। हर पिच का अपना एक अलग नेचर है। हमें नहीं पता होता है कि हम किस पिच पर खेलने वाले हैं।
ये पिच भी पहले जैसी ही लग रही थी लेकिन जब हम खेले तो ये बिल्कुल अलग थी। ये पिचें एक बल्लेबाज़ के तौर पर चैलेंज दे रही हैं। हमें सूचना पड़ता है कि शॉट को खेला जाए या नहीं। आज हमें गेंदबाज़ी में देखा कि गेंद स्पिन भी हो रही थी। इतनी स्पिन हमें पिछले मैच में नहीं दिखी थी। तो आप देख सकते हैं कि पिच पर कितना कुछ अलग हो रहा है। हमें ख़ुद नहीं पता होता है कि हम किस पिच पर खेलेंगे। क्योंकि यहां कई विकल्प मौजूद हैं।