आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को Golden Ball अवार्ड मिलता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए किफायती गेंदबाजी की लेकिन Golden Ball का अवार्ड मिलने से कुछ कदम दूर रह गया.
मैट हेनरीः
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Golden Ball का अवार्ड मैट हेनरी ने जीता. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हेनरी ने टूर्नामेंट के नौवें संस्करण में चार मैचों के दौरान 10 विकेट चटकाए. उन्होंने एक बार में पांच विकेट लिए. हेनरी चोटिल होने के कारण फाइनल मैच में नहीं खेले थे.
मोहम्मद शमीः
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में मोहम्मद शमी और वरूण चक्रवर्ती दूसरे स्थान पर रहे और वो Golden Ball अवार्ड जीतने से चूक गए. टीम इंडिया के दोनों ही गेंदबाज 9-9 विकेट हासिल करने में कामयाब रहें. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ शमी के पांच विकेट हासिल हैं. शमी ने इस दौरान पांच और वरूण चक्रवर्ती ने महज तीन मैच खेले.
मिचेल सैंटनरः
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी टूर्नामेंट के नौवें सीजन में पांच मैचों में 9 विकेट झटके. उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट हासिल किए. उनका इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 3/43 रहा.
माइकल ब्रेसवेलः
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने पांच मैचों में 8 विकेट हासिल किए. उनका टूर्नामेंट में बेस्ट प्रर्दशन 4/26 है. ब्रेसवेल ने फाइनल में विराट कोहली(1) समेत दो विकेट चटकाने में सफलता अर्जित की.
कुलदीप यादवः
भारत के स्पिनर कुलदीप यादव संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने पांच मैचों में 7 विकेट हासिल किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 3/40 रहा. कुलदीप के अलावा अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और बेन बेन ड्वाशुईस ने भी सात-सात विकेट हासिल किए.
कगिसो रबाडाः
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पांचवें पायदान पर हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैचों में 6 विकेट झटके हैं. लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर, एडम जंपा, जोफ्रा आर्चर और विल ओरूर्क जैसे गेंदबाजों ने भी अपने 6-6 विकेट हासिल किए.
Also Read: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-award-winners/