चैंपियंस ट्रॉफी : झंडा मामले में बैकफुट पर आया पाकिस्तान, कराची में फहराया भारत का तिरंगा

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही भारत का झंडा ना फहराने का मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ गया था.

इस मामले में पाकिस्तान की हुई फजीहत के बाद आज पहले मैच में भारत का तिरंगा कराची के मैदान में लहराता दिखाई दिया. पहले ऐसी खबरें आई थी कि पाकिस्तान में भारत का झंडा नहीं फहराया जाएगा लेकिन आज पहले ही मैच में भारत के साथ ही अन्य सभी देशों के झंडे फहराए गए.

पहले पीसीबी की ओर कहा गया था कि आईसीसी की ओर से ये निर्देश आया है कि मैच के दिन केवल चार झंडे फहराए जाएंगे. पीसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि आईसीसी ने सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दिन केवल चार झंडे फहराए जाएंगे.

इसमें आईसीसी, पीसीबी और मैच खेलने वाली दोनों टीमों के झंडे शामिल रहेंगे. इस हिसाब से पूरी संभावना थी कि भारत का झंडा पाकिस्तान में कहीं पर भी नजर नहीं आएगा क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में एक भी मैच नहीं खेल रही है.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें 4-4 के दो ग्रुपों में बांटा गया है. दोनों ग्रुपों से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी. 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस दिन ये तय हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नया चैंपियन कौन बनेगा.

19 फरवरी से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को खेलेगी. इसके बाद उसका दूसरा मुकाबला कट्टर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होना है. इसके बाद भारत तीसरा और आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *