भारत सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 28 से 31 जनवरी तक इतने रुपये में मिलेगा डीजल पेट्रोल

आज के समय में हमारे लिए पेट्रोल डीजल का ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आज हम जहां भी जाते है बाइक और कार से ही जाते है. इस लिए हमारे दैनिक जीवन पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ा है. लेकिन सरकार ने 28 से 31 जनवरी तक पेट्रोल और डीजल को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में पेट्रोल डीजल की नई कीमतों के बारे में बताते है.

प्रेट्रोल डीजल की राष्ट्रीय औसत कीमत :

बता दें कल से पूरे भारत में पेट्रोल की राष्ट्रीय कीमत लगभग 96.72 और प्रति लीटर और डीजल की औसत कीमत 89.62 प्रति लीटर है. लेकिन यह किमते अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है.

मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें :

कल से दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बारें में बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर होगी. वही मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर डीजल 97.45 प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल की कीम 106.12 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत 92.78 रुपये प्रति लीटर है.

इसी तरह से चेन्नई पेट्रोल की कीमत 102.65 प्रति लीटर है और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर होगा। इसी तरह से छोटे शहरो में यह फिर ग्रामीण इलाकों में इनकी कीमतों कुछ अलग हो सकती है. बता दें कि ग्रामीण इलाकों कीमतों में यह बदलाव सरकार द्वारा लगाए गए कर के कारण हो सकती है.

क्या है कीमतों में बदालव के कारण :

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत उनके कारकों के आधार पर बड़ती और घटती है. जैसे कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें, रुपये की डॉलर के मुकाबले स्थिति, और केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए कर. अभी के समय में कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिर बनी हुई हैं. जिसके कारण ही भारतीय बाजार में भी ईंधन में स्थिरता बनी हुई है.

कैसे जाने अपने शहर की कीमतें :

अपने शहर में पेट्रोल और डीजने की कीमत जाने के लिए इन नंबरों पर SMS करना होगा.
Indian Oil – 9224992249 पर SMS भेजें।
BPCL- 9223112222 पर SMS भेजें।
HPCL- 9222201122 पर SMS भेजें।

ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/explosive-sale-motorola-smartphones-flipkart-50mp-camera/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *