IPL 2025: चैंपियंस ट्राफी के समाप्त होते ही IPL की शुरूआत होगी. इसको लेकर सभी टीम फ्रेंचाइजी अभी से ही तैयारी में लग गई हैं. हाल ही में RCB की ओर से रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. आईपीएल की शुरूआत 22 मार्च से होगी. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा अगर एक बात गौर की जाए तो इस बार कई बार की विजेता मुंबई इंडियंस ही विजेता बनेगी.
ये टीम बनेगी IPL 2025 की चैंपियनः
IPL 2025 के शेड्यूल के मुताबिक अगर देखा जाएगा तो फाइनल मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. वहीं पहला मैच भी कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. 10 साल के बाद कोलकाता की सरजमीं पर फाइनल मैच होगा. बता दें कि आईपीएल का फाइनल मैच केवल दो बार ही ईडेन गार्डेन में आयोजित किया गया है. दोनों बार ही मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार भी मुंबई इंडियंस खिताब को अपने नाम कर सकती है. साल 2013 और 2015 में ईडेन गार्डेन में हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दोनों ही बार बाजी मारी है. ऐसे में एक बार फिर से 2025 में मुंबई इंडियंस फाइनल में बाजी मार सकती है.
2020 से नहीं जीता आईपीएल खिताबः
इन दोनों ही सीजन में मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि इसके बाद टीम लय में दिखाई दी थी और खिताब को अपने नाम किया था. अगर इस बार भी मुंबई अपना पहला मैच गंवा देती हैं तो कोलकाता में फाइनल और पहले मैच में हार दो बातें उनकी फाइनल में जीत की ओर इशारा करती हैं. हालांकि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेले हैं, अगर पिछले 4 सालों में देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम खराब प्रर्दशन से गुजर रही है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इस बार नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-3-players-will-remain/