Shardul Thakur: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडरों में गिने जाने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) IPL के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. जिससे उनका आत्मविश्वास काफी टूट गया था. जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था इस लिस्ट में भी शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) का नाम नहीं था.
शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) ने इसी बीच एक बड़ा फैसला लिया है, वो अब इंग्लैंड की एक टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने कांट्रैक्ट साइन किया है. शार्दुल अब एसेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने कांट्रैक्ट में 7 मैचों की डील की है ये मैच अप्रैल और मई के मध्य में होंगे.
भारतीय टीम में वापसी पर है नजरः
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इस साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. अगर शार्दुल ने एसेक्स में अच्छा प्रर्दशन किया तो उनके चांसेज टीम में वापसी के बढ़ जाएंगे. हाल ही में हुए BGT में शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) को टीम में शामिल नहीं किया गया था. शार्दुल ने भारत के लिए सभी फार्मेट में कुल 83 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट हासिल किए हैं.
यही नहीं अगर प्रथम श्रेणी की बात की जाए तो 27.45 की औसत के साथ 296 विकेट लिए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 2 हजार रन भी बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक भी मारे हैं. शार्दुल ने हाल ही में रणजी ट्राफी में मेघालय के खिलाफ 84 रन बनाएं थे. इसके अलावा इस मैच में ही उन्होंने विकेटों की हैट्रिक भी ली थी. इस दौरान उन्होंने 91 रन देकर कुल 8 विकेट झटके थे.
क्या बोले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur):
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एसेक्स के साथ शामिल होने के बाद कहा कि नई चैलेंज और मौके के लिए वे काफी ज्यादा उत्साहित है. ऐसे में मैं एसेक्स की टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. काउंटी क्रिकेट थोड़ा अलग है. मैं इसी तरह का अनुभव लेना चाहता था.
Also Read: https://akhbaartimes.in/wpl-run-out-controversy-third-umpire/