भारत में क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक IPL 2025 सीजन में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
IPL मैचों के टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने फैंस को मुफ्त में टीशर्ट देने की घोषणा कर दी है.
सनराइजर्स की ओर से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बताया गया है कि अगर आप दो टिकट खरीदते हैं तो आपको एक जर्सी मुफ्त में दी जाएगी. इस ऑफर की जानकारी पाकर सनराइजर्स के फैंस बेहद खुश हैं.
अब वो अपनी पसंदीदा टीम का समर्थन उसकी ओर से गिफ्ट में दी गई जर्सी पहनकर करेंगे. सनराइजर्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान के खिलाफ खेला जाएगा.
The moment you were all waiting for, #OrangeArmy 🧡
Tickets for our first two home games are live.
Get your tickets on @lifeindistrict – https://t.co/yx3uzywnQ2 🔗🎟#PlayWithFire #districtbyzomato pic.twitter.com/Y4NuTWNQZK
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 7, 2025
बता दें कि IPL का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को इसी मैदान में खेला जाएगा.
IPL 2025 के सभी मुकाबले 13 शहरों में खेले जाएंगे इनमें लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवहाटी, बेंगलुरू, चंडीगढ़, जयपुर और धर्मशाला में खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे.
The moment you’ve all been waiting for 🧡
Mark your calendars, #OrangeArmy! It’s time to #PlayWithFire 🔥#TATAIPL2025 pic.twitter.com/FTXpFMqFCg
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 16, 2025
;
IPL 2025 में ये 10 टीमें होंगी शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
चेन्नई सुपर किंग्स
मुंबई इंडियंस
दिल्ली कैपिटल्स
राजस्थान रॉयल्स
पंजाब किंग्स
लखनऊ सुपर जायंट्स
गुजरात टाइटन्स
सनराइजर्स हैदराबाद