IPL Tickets Booking: IPL के मैचों की शुरुआत 22 मार्च से होगी, इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इस बार पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट के लिए टिकट बुकिंग आधिकारिक टीम वेबसाइटों इसके अलावा BOOK MY SHOW, PAYTM और ZOMATO INSIDER जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध होंगी.
लेकिन इस समय क्रिकेट प्रशंसकों के दिमाग में ये सवाल कौंध रहा है कि IPL मैचों के दौरान टिकट का प्राइस क्या होगा. पिछले सत्र से इस सत्र में क्या बढ़ोत्तरी की संभावना है. हालांकि BCCI की ओर से अभी आईपीएल के टिकटों के संबंध में किसी प्रकार का दिशानिर्देश जारी नहीं किया है. लेकिन अगर पिछले सत्रों की बात की जाए तो इससे संकेत मिलता है कि टिकटों की बिक्री ऑनलाइन ही होगी.
यहां से IPL Tickets Booking कर सकते हैंः
आधिकारिक वेबसाइटों BOOK MY SHOW, PAYTM, ZOMATO INSIDER जैसे प्लेटफॉर्मों के माध्यम से आप आईपीएल टिकटों को खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्टेडियम के काउंटरों से भी टिकट की बिक्री होगी. अगर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री के संदर्भ में बात की जाए तो इसकी बिक्री फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत के बीच में शुरु होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त कई फ्रेंचाइजी ने अपने मुकाबले के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक 7 फरवरी से 20 फरवरी तक टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. आईपीएल टिकट की कीमतें हर स्टेडियम की अलग-अलग होंगी.
कैसे करें टिकट बुकः
- सबसे पहले आपको आधिकारिक टिकट वेबसाइट या अपनी पसंदीदा टीम की साइट पर जाना होगा.
- इसके बाद वहां पर आपको अपने नाम का एक खाता बनाना होगा, खाता बनाने के लिए बाद इसको आपको लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपको जो मैच देखना हो उसका चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी सीट को चुनना होगा.
- इसके बाद अगर सीट उपलब्ध है तो आपको पेमेंट करना होगा. जिसकी पुष्टि ईमेल या टेक्स्ट मैसेज के द्वारा कर दी जाएगी.
- जिन टिकटों की मांग ज्यादा होती है तो वो जल्दी बिक जाते हैं, इसलिए पहले से बुकिंग कराने से टिकट प्राप्त करना आसान हो जाएगा.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/the-career-of-these-two-players-in-team-india/