भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बेहद चौकने वाली खबर सामने आई है। इंजरी के चलते बुमराह का क्रिकेट करियर ही अब ख़तरे में पड़ गया है। इंजरी के चलते ही बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इससे पहले भी वह चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम गई थी। इसी दौरान बुमराह चोट का शिकार हुए थे।
शेन बांड ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह को उसी जगह पर फिर से इंजरी होती है तो शायद यह उनका क्रिकेट करियर ख़त्म कर सकता है। मुझे नहीं लगता है कि अब उसी जगह पर दोबारा सर्जरी हो भी सकती है।
शेन बांड का मानना है कि टॉप मैनेजमेंट को अब बुमराह का वर्ल्डलोड कम कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी सीरीज को देखते हुए उन्हें आराम मिलनी चाहिए। उन्हें कब आराम मिलना चाहिए, यह मैनेजमेंट को तय करना चाहिए। कहां उनके लिए ज्यादा ख़तरा हो स्केट है। ये सभी बातें बुमराह के लिए देखनी पड़ेंगी। इस बार पर ध्यान देना होगा कि आईपीएल के तुरंत बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जाने के लिए कितना आराम मिल रहा है, तुरंत उन्हें जोखिम के लिए खड़ा नहीं करना होगा।
बुमराह इस वक्त बीसीसीआई के बेंगलुरु सेंटर में हैं जहां उनका रिहैब चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह कब पूरी तरह से फिट हो पाएंगे और कब से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे। आईपीएल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरा करेगी जहां पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी तय है।
शेन बांड जो मुंबई इंडियंस के बोलिंग कोच रहे हैं और मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। शेन बांड ने कहा कि आईपीएल के बाद सीधे इंग्लैंड में पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये जाना बुमराह के लिए ये बहुत बड़ा रिस्क है।