भारत की सबसे चर्चित और महंगी क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. IPL शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. IPL के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है.
IPL शुरू होने से पहले मुंबई इंडियन के फैंस को बड़ा झटका देने वाली खबर आ गई है. मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीस बुमराह चोट की वजह से IPL के शुरूआती दौर में मैदान पर नजर नहीं आएंगे. कमर की चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं और बेंगलुरू में अपना इलाज करा रहे हैं.
मीडिया सूत्रों की मानें तो बुमराह IPL के पहले दो सप्ताह तक मैदान पर उतरने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. उम्मीद है कि अप्रैल के मध्य मे वो टीम से जुड़ पाएं. BCCI सूत्रों की मानें तो बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट सही है और उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है लेकिन अभी वो पूरी तरह से लय में नहीं आए हैं.
मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनपर वर्कलोड और गति बढ़ा रही है. जब तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते तब तक उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बुमराह का फिट होना मुंबई इंडियंस के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी बेहद जरूरी है क्योंकि IPL के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है और वहां उसे टेस्ट सीरीज खेलनी है.
बता दें कि IPL का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को इसी मैदान में खेला जाएगा.
IPL 2025 के सभी मुकाबले 13 शहरों में खेले जाएंगे इनमें लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवहाटी, बेंगलुरू, चंडीगढ़, जयपुर और धर्मशाला में खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे.