Jos Buttler : चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले से पहले जोस बटलर ने बड़ा ऐलान कर के अपने पैंस को चौका दिया. जोस की कप्तानी में इंगेलैंड टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली हैं. बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई हैं. इससे पहले भारतीय टीम के सामने क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.
इस खास मौके पर क्या बोले Jos Buttler :
जोस बटलर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम भी थे. इस मौके पर बटलर ने कहा ‘यह मेरे और टीम के लिए सही निर्णय है. मुझे उम्मीद है कि कोई और आकर [ब्रैंडन मैकुलम] के साथ मिलकर काम करेगा ताकि टीम को वापस उस स्थिति में ले जाया जा सके, जहां उसे जाना चाहिए. यह बिल्कुल साफ था कि यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी को देखते हुए महत्वपूर्ण था.
इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खराब रहा है. टीम को अपने पहले दो मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. उसके बाद इंग्लैंड को एक बार फिर अफगानिस्तान ने उलटफेर का शिकार बनाया और उन्हें करारी शिकस्त दी. अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड के कई दिग्गज भी बटलर से कप्तानी छोड़ने की डिमांड कर रहे थे.
अब बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. बटलर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को कोच ब्रेंडन मैकुलम भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/can-afganistan-still-qualify-for-semi-final/