चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। जबकि बाक़ी टीमें पाकिस्तान के अलग–अलग शहरों में अपने मैच खेल रही हैं। ऐसे में टीमों को एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ रहा है या तो भारत से खेलने के लिए दुबई के लिए ट्रैवल करना पड़ रहा है। वहीं भारत के सभी मैच दुबई स्टेडियम में शेड्यूल होने पर बाक़ी टीमों के खिलाड़ी अब अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने लगे हैं। पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसको लेकर सवाल उठाया तो अब इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भी नाखुशी ज़ाहिर की है।
क्या बोले जॉस बटलर?
इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने भारत के दुबई में खेलने के सवाल पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट अजीब है। इसका आयोजन यहां हो रहा है और एक टीम कहीं और दूसरी जगह खेल रही है। हालांकि अभी मेरा ध्यान अभी इसपर नहीं है। मेरा पूरा फ़ोकस अपने खेल पर है। दरअसल, बटलर का यह बयान पूर्व इंग्लैंड के कप्तान माइक आथर्टन और नसीर हुसैन के बयान के बाद आया है।इन दोनों ने ही कहा था कि भारत को सिर्फ़ दुबई में खेलने का फ़ायदा मिल रहा है।
हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। दरअसल, सुरक्षा कारणों और राजनीतिक कारणों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। जिसके बाद पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा। जिसके तहत भारत के सभी मैच दुबई में शेड्यूयल किए गए। ग्रुप स्टेज के मैचों के साथ-साथ होने वाला सेमीफ़ाइनल मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुँचती है तो फाइनल मुक़ाबला मेजबान होने के बाद भी पाकिस्तान में ना होकर यूएई में शेड्यूल किया जाएगा।