नमस्कार काव्या मारन आपने खिलाड़ी नहीं दैत्य खरीदे हैं, SRH की ऐसी बैटिंग देख टीमों का कांपा कलेजा

काव्या मारन: पिछले  साल सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया था, जो फ्रेंचाइजी को बहुत रास आया था. हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही सामने वाली टीम की गेंदबाजी को मानसिक रूप से कमजोर करने की कोशिश करती है और ये अंत तक जारी रहता है. पारी की शुरूआत से ही हैदराबाद की टीम अपने अंदाज में नजर आती है. इस टीम के बल्लेबाजों की बात की जाए तो सब पावर हिटर हैं और वो मैदान में आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं.

पावरप्ले में ही इतना स्कोर टांग देते हैं कि सामने वाली टीम वहीं से कमजोर होने लगती है. अंत तक तो सभी खिलाड़ी मानसिक रूप से कमजोर दिखाई देने लगते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने अभियान का आगाज राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ किया. इस मैच को उन्होंने 44 रनों से जीता. राजस्थान के गेंदबाजों की इस कदर पिटाई की कि 20 ओवर तक टीम ने स्कोरकार्ड 286 पहुंचा दिया. ये आईपीएल का सबसे बड़ा दूसरा स्कोर है. इसके पहले हैदराबाद ने ही सर्वोच्च स्कोर 287 रनों का स्कोर RCB के खिलाफ बनाया था.

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को हैदराबाद ने 11 करोड़ 25 लाख में खरीदा था. किशन ने डेब्यू मैच में ही शतक मारकर महफिल लूट ली. किशन ने इस दौरान महज 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे. पिछले साल हैदराबाद ने ऑक्शन के दौरान ट्रेविस हेड को खरीदा था.

ट्रेविस हेड ने भी इस सीजन की शुरूआत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से की है. पिछले साल भी ट्रेविस हेड ने तहलका मचाया था. उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए थे. ऑक्शन में खरीदे गए इन खिलाड़ियों के खेलने के अंदाज से तो यही लगता है कि SRH की मालकिन काव्या मारन ने ऑक्शन में खिलाड़ी नहीं दैत्य खरीदे हैं. एक यूजर ने कुछ इसी तरह का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच लखनऊ के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi yadav5656 (@796cricketlovers)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *