किस्मत हो तो ऐसी! IPL के मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, अब KKR ने बना दिया कप्तान

पिछले काफी समय से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नए कप्तान को लेकर अटकलों परसोमवार को आखिरकार विराम लग ही गया. केकेआर (KKR) ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. केकेआर ने चौंकाने वाला ऐलान करते हुए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त किया गया. इसके अलावा उपकप्तान के रूप में वेंकटेश अय्यर की नियुक्ति की गई है.

आईपीएल 2024 केकेआर (KKR) के लिए बेहद शानदार रहा था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने IPL ट्राफी जीती थी. हालांकि कोलकाता (KKR) ने मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था, इस समय वो पंजाब किंग्स का हिस्सा है.

आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. 3 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. 3 बार की चैंपियन केकेआर ने सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है.

हालांकि केकेआर (KKR) फ्रेंचाइजी द्वारा लिए गए फैसले से सभी हैरान हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में केकेआर फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर पर 23 करोड़ 50 लाख की बोली लगाई थी. वो कप्तानी की रेस में आगे थे, लेकिन केकेआर की ओर से रहाणे के नाम पर मुहर लग चुकी हैं. अजिंक्य रहाणे केकेआर की तरफ से टी-20 में 9 वें कप्तान हैं.

KKR ने अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ में खरीदा थाः

अजिंक्य रहाणे वही हैं जिनके आईपीएल 2025 के मेगाऑक्शन के पहले दौर में कोई भी खरीदार नहीं मिला था. केकेआर ने उन्हें दूसरे राउंड में 1.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. रहाणे की फार्म और बढ़ती उम्र चिंता का सबब बनती है.

रहाणे का IPL करियर रहा ऐसाः

अजिंक्य रहाणे को आईपीएल में अच्छा खासा अनुभव है, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 185 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4,6662 रन बनाएं हैं और उनका औसत 30.14 का रहा है.

IPL में ये खिलाड़ी कर चुके हैं केकेआर की कप्तानीः

  • सौरव गांगुली (27 मैच)
  • ब्रेंडन मैक्कुलम(13 मैच)
  • गौतम गंभीर (122 मैच)
  • जैक कैलिस( 2 मैच)
  • दिनेश कार्तिक(37 मैच)
  • इयोन मॉर्गन(24 मैचः
  • श्रेयस अय्यर (29 मैच)
  • नीतीश राणा (14 मैच)

IPL 2025 के लिए KKR का पूरा स्कवाडः

रिंकू सिंह, वरूण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेशन, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुंवशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/varun-chakravarthy-creates-two-big-records/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *