IPL 2025: KKR इस खिलाड़ी को बना सकती है अपना नया कप्तान, जल्द कर देगी अपने कप्तान का ऐलान!

चैंपियंस ट्राफी के बाद IPL का रंगारंग रोमांच चालू हो जाएगा. वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है. हालांकि KKR  के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का मानना है कि अगर उन्हें कप्तानी का नेतृत्व दिया जाता है तो उसको वो बखूबी निभाने के लिए तैयार हैं. हालांकि वेंकटेश अय्यर ने अभी तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है.

बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले KKR की फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था. लेकिन आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान KKR ने टीम में वापस लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. इस नीलामी में उन्हें 23.75 करोड़ देकर KKR ने खरीदा था. वो अजिंक्य रहाणे के साथ KKR की कप्तानी के प्रबल दावेदारों में से हैं.

पिछले साल KKR को खिताब जिताने के बाद श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स में शामिल हो चुके हैं ऐसे में KKR की कप्तानी का पद अभी भी खाली बना हुआ है. एक चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने हमेशा से ये कहा है कि कप्तानी बस एक पद है, मैं लीडरशिप पर भरोसा करता हूं. ये एक बड़ी भूमिका है. कई बार कप्तानी ना होते हुए भी आप ड्रेसिंग रूम के लीडर हो सकते हैं. आपको इसके लिए उदाहरण सेट करने पड़ते हैं. आपको मैदान और मैदान से बाहर एक अच्छा रोलमॉडल बनना पड़ता है.

”मध्यप्रदेश की टीम का मैं कप्तान नहीं हूं, लेकिन मैं वहां यही कर रहा हूं. वहां मेरी राय को सराहा जाता है. मैं हमेशा से ऐसा व्य़क्ति ही बनना चाहता हूं. अगर कप्तानी मेरे पास आती हैं, मैं निश्चित रूप से उसे निभाऊंगा. ऐसा कोई कारण नहीं है कि मैं इस भूमिका को ना स्वीकारूं, उन्होंने आगे कहा. अय्यर ने 2021 में IPL डेब्यू किया था और तबसे वो शीर्ष से निचले क्रम में खेलते हुए 137 के स्ट्राइक रेट से 51 मैचों में 1326 रन बना चुके हैं.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-pak-pandit-pak-media/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *