महिंद्रा की SUV खरीदने के लिए शोरूम में लगा तांता,वेटिंग पीरियड ज्यादा फिर भी खूब मिल रही बुकिंग

भारत में एसयूवी गाड़ियां खरीदने वालों के बीच में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसके बाद से कंपनी की सेल्स प्रतिदिन बढ़ रही है कंपनी ने बीते महीने की अपनी वीइकल सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है

जिसमें बीते 31 दिनों में महिंद्रा ने 43,277 पैसेंजर कारें बेची है, जो कि सालाना रुप से 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ है कंपनी की अगस्त में कुल थोक सेल्स सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 76,755 यूनिट हो गई महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त 2023 में थोक बिक्री 70,350 यूनिट रही थी।

महिंद्रा के साथ अच्छी बात यह है कि हर महीने इस कंपनी की एसयूवी की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है और एक्सपोर्ट के नंबर भी बढ़ रहे हैं।

महिंद्रा कंपनी की एसयूवी का क्रेज

आपको बता दें कि भारत में महिंद्रा की एसयूवी की बंपर डिमांड है। स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ ही बोलेरो सीरीज, एक्सयूवी700, थार, एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी अलग-अलग सेगमेंट की कारों की बंपर बिक्री होती है।

हाल ही में कंपनी ने 5 डोर थार, जिसका नाम थार रॉक्स है, लॉन्च की है, जो अपने लुक-फीचर्स और पावर की वजह से लोगों को दीवाना बना रही है। आने वाले समय में महिंद्रा फेस्टिवल सीजन में नया इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा की एसयूवी पर वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा है, लेकिन तब भी लोगों में महिंद्रा एसयूवी की बुकिंग का जबरदस्त क्रेज है।

खूब बिकीं महिंद्रा की गाड़ियां

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 16 फीसदी बढ़कर 43,277 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 37,270 यूनिट थी। कंपनी का कुल एक्सपोर्ट अगस्त में 26 फीसदी बढ़कर 3,060 यूनिट हो गया, जो एक साल पहले अगस्त महीने में 2,423 यूनिट था।

कंपनी के अनुसार अगस्त में उसकी ट्रैक्टर की कुल बिक्री सालाना आधार पर एक फीसदी बढ़कर 21,917 यूनिट रही, जो कि अगस्त 2023 में 21,676 यूनिट थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा कि आने वाले त्योहारों, सामान्य से बेहतर मॉनसून, खरीफ की अच्छी फसल और किसानों के लिए अनुकूल व्यापार शर्तों से ट्रैक्टर उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *