चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 4 मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका को हराकर और भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. रविवार को ये तय हो जाएगा कि कौन सी टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बनेगी.
फाइनल मैच से पहले भारत के लिए राहत की और न्यूजीलैंड के लिए बेहद परेशान करने वाली खबर आ रही है. दरअस्ल न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज मैट हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं और माना जा रहा है कि वो चोट की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान हेनरी को तब चोट लगी जब 29वें ओवर में वो हेनरिक क्लासेन का कैच लेने के लिए लॉन्ग ऑन की तरफ दौड़े.
हेनरी ने क्लासेन का कैच तो ले लिया लेकिन उनके कंधे में जोर की चोट लग गई. चोट के बाद वो दर्द से बुरी तरह कराहने लगे और बाद में मैदान से बाहर चले गए थे हालांकि बाद में फिर मैदान में आए और 2 ओवर गेंदबाजी की. हेनरी ने सेमीफाइनल मैच के दौरान 7 ओवर फेंके थे जिसमें उन्होंने 43 रन देकर 2 विकेट झटके थे.
मैच के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर ने हेनरी की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि हमें इंतेजार करना होगा और देखना होगा कि उनकी चोट कैसी है, अभी उनके कंधे में थोड़ा दर्द है, हम अगले 2-3 दिन इंतेजार करेंगे और फिर देखेंगे.
बता दें कि न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबला भारत से दुबई में खेलना है. इस टूर्नामेंट में भारत अब तक अजेय रहा है जबकि लीग मैच में न्यूजीलैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों ही टीमों की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी में लगी हुई हैं.