लखनऊ सुपरजाटंट्स को आईपीएल से पहले ही लग गया 11 करोड़ का चूना, मयंक यादव हुए बाहर!

मयंक यादव: बीते दिनों भारतीय टीम ने चैपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम किया है जिसके बाद से सभी भारतीय क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा खुश है. इसी के साथ ही अब वह चैपियंस ट्रॉफी के बाद IPL 2025 का इंतजार कर रहे है जिसका आगाज मार्च 2025 से होने वाला है. इस बार के IPL में फैंस को और भी ज्यादा मजा आने वाली है.

क्योंकि इस IPL में कई सारी टीमों के कप्तान के साथ-साथ उनके खिलाड़ियों में भी बदलाव हुआ है.  IPL की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपना कप्तान बदल दिया है. बता दें कि पहले इस टीम के कप्तान केएल राहुल थे लेकिन बदलाव के कारण अब इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत है. कप्तान बदलने के कारण इस टीम को काफी बड़ा झटका भी लगा है.

IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा 11 करोड़ रुपये का चूना :

गौरतलब है कि हाल के ही महीनों में मेगा ऑक्शन हुआ था जिसमें खिलाड़ियों को लेकर बोली लगाई गई थी. इस साल यानी की 2025 के ऑक्सन में सबसे महँगा खिलाड़ी जो बिका है वह कोई और नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जांयट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत ही है. इसी के साथ ही इस टीम में पहले 20 लाख रुपये में खेलने वाली खिलाड़ी को टीम ने नीलामी के दौरान 11 करोड़ में मयंक यादव के रिटेन किया है. लेकिन अब मयंक यादव को एक बड़ा झटका लगा हैं.

दकअसल बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल हुए अंतर्राष्ट्रीय मैच में मयंक यादव ने डेब्यू किया है लेकिन इसी बीच वह काफी चोटिल हो गए थे. बता दें कि यह चोट मयंक यादव के पीठ के निचले हिस्से में लगी थी. जिससे वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए है. इस कारण यह अनुमान लगया जा रहा है कि वह IPL के हाफ से ही बाहर हो चुके है.

इतने मैचों से मयंक यादव होंगे बाहर :

LSG के टीम के इस खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये में खरीदा गया था लेकिन अब वह IPL के हाफ से बाहर हो गया है. ESPN की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने IPL में मयंक यादव के वापिस आने का कोई भी अनुमान नहीं लगाया है. BCCI का कहना है कि मयंक यादव अगर फिटनेस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो वह IPL 2025 के दूसरे हाफ तो मैदान में खेलते हुए नजर आ सकते है. बता दें कि LSG अपना पहला मैच DC के साथ 24 मार्च को खलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *