MI vs DC: आखिरी ओवर का रोमांच… निकी-राधा ने पलटा पासा, विरोधी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

MI vs DC:  विमेंस प्रीमियम लीग(WPL) के तीसरे सीजन की शुरुआत जिस तरह से हुई वैसा ही कुछ फैंस को दूसरे मैच में देखने को मिला हैं. यह मुकाबला वडोदरा के स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियस विमेंस टीम के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले का अंत बहुत ही रोमांचक देखने को मिला. इस मुकाबले को दिल्ली की टीम ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया.

लेकिन मैच कि आखिरी गेंद तक सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाह मैच पर जरूर टिकी रहीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियस ने 164 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पिछा करते हुए आखिरी गेंद में उन्हें जीत हासिल करने के लिए 2 रन बनाने थे और इसमें रन आउट की भी अपील देखने को मिली, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही.

MI vs DC आखिरी ओवर का रोमांच…

  • 20वें ओवर में दिल्ली का स्कोर सात विकेट पर 155 रन था. टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी. क्रीज पर निकी प्रसाद और राधा यादव मौजूद थीं. कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद सजीवन सजना को थमाई.
  • पहली गेंद पर निकी प्रसाद ने चौका जड़ा और स्कोर 159 हो गया. अब टीम को जीत के लिए 5 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी.
  • दूसरी गेंद पर निकी प्रसाद ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला और दो रन चुराकर फिर क्रीज पर आ गईं. अब टीम को जीत के लिए 4 गेंदों में 4 रनों की जरूरत थी.
  • तीसरी गेंद पर निकी प्रसाद ने ऑफ साइड पर शॉट खेला और एक रन चुराया. क्रीज पर राधा यादव पहुंच गईं. अब टीम को जीत के लिए 3 गेंदों में 3 रनों की दरकार थी.
  • चौथी गेंद पर राधा ने फाइन लेग पर शॉट लगाया और एक रन चुराया और अब एक बार फिर निकी प्रसाद आईं. अब टीम को 2 गेंदों में जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी.
  • पांचवीं गेंद पर निकी प्रसाद ने जोरदार शॉट खेला लेकिन अमेलिया कर ने उन्हें कैच आउट कर दिया. इसके बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अरुंधति रेड्डी पहुंची. अब टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी.
  • छठी गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने दमदार शॉट खेला और दो रनों के लिए दौड़ गईं. हरमनप्रीत कौर ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन वह चूक गईं. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गेंद को विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया और विकेटकीपर ने विकेट गिराया, लेकिन अरुंधति क्रीज पर पहुंच चुकीं थीं. अंपायर ने रिव्यू भी लिया लेकिन अरुंधति विकेट हिट करने से पहले ही क्रीज पर पहुंच चुकी थीं. इस तरह दिल्ली ने यह मुकाबला दो विकेट से जीत लिया.

मुंबई के लिए इस मुकाबले में हेली मैथ्यूज और अमेलिया कर ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि शबनम इस्माइल, नैट सिवर ब्रंट और सजीवन सजना ने एक-एक सफलता हासिल की.

MI vs DC मुंबई की खराब शुरुआत हुई :

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने नैट सिवर ब्रंट  (80*) और हरमनप्रीत कौर (42) की दमदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 160 से ज्यादा का स्कोर तैयार किया. इस मुकाबले में मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई. टीम को पहला झटका पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. शिखा पांडे ने हेली मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया. वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं. इसके बाद शिखा ने पांचवें ओवर में उन्होंने यास्तिका भाटिया को आउट किया. वह सिर्फ 11 रन बना सकीं.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-rohit-jasprit-bumrah/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *