Mohammed Shami :क्रिकेट मैच में गेंद का स्विंग होना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं खास तौर पर रिवर्स स्विंग गेंदबाजो के लिए काफी मददगार साबित होती हैं. हालांकि अब रिवर्स स्विंग काफी कम देखने को मिलती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ICC द्वार गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन हैं. जिसको लेकर भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ICC से बड़ी मांग कर दी हैं.
उन्होंने ICC से अनुरोध किया हैं कि गेंद पर लार के इस्तेमाल करने पर बोर्ड एक बार पुनः विचार करें. रिवर्स स्विंग गेंदबाजो के लिए एक कारगर हथियार है इसके माध्यम से कई गेंदबाजों ने वर्षों तक बल्लेबाजो में खौफ बना रखा था.
Mohammed Shami ने ICC से की गेंद पर लार नियम को वापस लाने की खास अपील :
दरअसल, साल 2020 में कोरोना महामारी के बाद आईसीसी (ICC) ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी.हालांकि, गेंद को पसीने से चमकाने की इजाजत दी गई थी. गेंद पर थूक लगाने से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए यह फैसला साल 2020 कोरोना महामारी के दौरान लागू किया गया था. इसके बाद सितंबर 2022 में गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर स्थायी तौर पर पाबंदी लगा दी गई.
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी से बढ़ा लोड :
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंदियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक शानदार गेंदबाजी कि हैं. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. लेकिन शमी ने बुहराह के ना होने से खुद पर अतिरिक्त लोड़ का भी जिक्र किया हैं.
शमी ने कहा
“मैं अपनी लय वापस पाने और टीम में अधिक योगदान देने की कोशिश कर रहा हूँ। जब दो सही तेज गेंदबाज नहीं होते हैं, तो यह एक जिम्मेदारी होती है, और मुझे अधिक जिम्मेदारी उठानी होती है। जब आप एक मुख्य तेज गेंदबाज होते हैं और दूसरा ऑलराउंडर होता है, तो एक बोझ होता है। आपको विकेट लेने होते हैं और आगे से नेतृत्व करना होता है।”
Appreciation post for mohammed shami ❤️🥺 pic.twitter.com/YUdHVy2Cnk
— KohliSensual (@Kohlisensual06) March 4, 2025
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/sachin-tendulkar-hits-27-ball-half-century/