रोजा न रखने पर ट्रोल हुए मोहम्मद शमी को जावेद अख़्तर ने दी एक ख़ास सलाह, बोले मूर्ख…

भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी खेली जा रही चैम्पियंस ट्राफ़ी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रमज़ान का महीना चल रहा है और सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ख़िलाफ़ मैच में मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा था. वह मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए दिखाई दिए थे. जिसके बाद रोजा न रखने पर शमी कुछ लोगों के निशाने पर आ गए.

मोहम्मद शमी को इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफ़ी ट्रोल किया गया. इस विवाद ने तब तूल पकड़ा जब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रोजा ना रखने को एक बड़ा गुनाह बताया. उन्होंने कहा कि शरीयत की नज़र में वे मुजरिम हैं.

संगीतकार जावेद अख़्तर ने अब इसको लेकर मोहम्मद शमी को जहां सलाह दी है तो वहीं ट्रोल करने वालों को लताड़ भी लगाई है. जावेद अख़्तर ने ऐसे लोगों को नज़रअंदाज करने की सलाह देते हुए कहा कि शमी साहेब, ऐसे कट्टर मूर्खों की बातों पर बिल्कुल भी ध्यान मत देना जिन्हें दुबई की तमतमाती दोपहर में पानी पीने से समस्या है. वे बेमतलब का ज्ञान दे रहे हैं. अब एक शानदार टीम हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रहे हैं. मेरी शुभकामनाएँ आपके और आपकी पूरी टीम के साथ हैं.

जावेद अख़्तर ने यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखी. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबजी चैम्पियंस ट्राफ़ी में की है. शमी का रिकॉर्ड आईसीसी इवेंट में शानदार रहा है. चैम्पियंस ट्राफ़ी में भी अभी तक उन्होंने शानदार गेंदबजी की है. जसप्रीत बुमराह की ग़ैरमौजूदगी में उन्होंने तेज गेंदबजी की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया है. टूर्नामेंट चार मैचों में अब तक वह 8 विकेट ले चुके हैं. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले मैच में शमी ने 5 विकेट लिए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में उन्होंने 3 विकेट निकाले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *