MS Dhoni: क्या IPL 2025 में रिटायर होने वाले है माही? CSK के पूर्व कप्तान ने खुद दिया बड़ा अपडेट

MS Dhoni: CSK के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. और उसके बाद से वह केवल IPL ही खेलते नजर आते हैं. उन्हें IPL में खेलते देखकर फांस काफी खुश होते हैं. इसी बीच माही ने संन्यास लेने के बारे में खुलकर बात की है इस दौरान माही ने संकेत देते हुए बताया की वो अभी और कितने साल तक खेलना जारी रखेंगे.

बता दे कि माही अब IPL 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे. CSK ने उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर लिया था. IPL के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है.धोनी ने यहां सिंगल डॉट आईडी द्वारा तैयार अपने ऐप के लांच के मौके पर कहा ,

MS Dhoni ने संन्यास पर की बात :

‘‘ मैं 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा ले चुका हूं. इस बीच मैं जितने भी साल खेलने के बचे हैं, उसमें एक बच्चे की तरह अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं ”. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उसी तरह से इसका मजा लेना चाहता हूं जैसे अपने स्कूली दिनों में लेता था.

जब मैं एक कॉलोनी में रहता था और दोपहर चार बजे खेलने का समय होता था. हम उस समय क्रिकेट ही खेला करते थे. मौसम खराब होने पर फुटबॉल खेलते थे. मैं उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहता हूं लेकिन यह उतना आसान नहीं है.”

3 ICC ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान :

धोनी को कई प्रशंसक, पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञ क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे महान कप्तान मानते हैं. उनके नेतृत्व में, भारत ने 2007 विश्व टी20, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तीन अलग-अलग सीमित ओवरों की ICC ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान रहे. उन्होंने भारत को एशिया कप 2010 और 2016 खिताब भी दिलाए और विजयी 2018 टीम के सदस्य थे.

यह भी पढ़ें:https://akhbaartimes.in/aus-vs-eng-ben-duckett/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *