हाल ही में भारत में लांच हुआ एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 248km की रेंज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

आज के समय में लोग डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार को पसंद करते है. क्योंकि इसमें लोगों का खर्चा काफी कम होता है. इसी के देखते हुए हर कार और बाइक निर्माता कंपनी अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक कार बाइक और स्कूटर को भारतीय बाजर में पेश करने तैयारी में लगी हुई है.

इस बीच Simple Energy ने 11 फरवरी को Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है. तो आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने कि सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. क्योंकि इस स्कूटर में कंपनी ने काफी कमाल के फीचर्स दिए है तो आइए हम आपको इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देते है.

बैटरी और मोटर :

बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूट में 5kWh की क्षमता वाली दो बैटरी दी है. जिसमें से एक बैटरी फिक्स्ड है जो कि स्कूट के फ्लोर में स्थित है. इसी के साथ जो दूरी बैटरी है उस आप निकाल सकते है.इश बैटरी को कंपनी ने बूट स्पेस में लगाया है. अगर दोनो बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो इस स्कूटर से आप लगभग 248km का सफर काफी आसानी से तय कर सकते है.

इसी के साथ ही यह इसी बैटरी को चार्ज करने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर की बात करें तो इस में कंपनी ने काफी कमाल की मोटर लगाई है जो कि केवल 2.77 सेकंड में ही 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो इसे आप 105km/h की स्पीड से दौड़ा सकते है.

फीचर्स :

कंपनी ने इस Simple One 1.5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई कमाल के फीचर्स भी दिए है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा बेहतरी और कमाल का बना देते है. बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर में AAP इंटाग्रेशन, नेविगेशन, अपडेटेड राइड मोड्स, पार्क असिस्ट, OTA अपडेट्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ट्रिप हिस्ट्री, कस्टमाइज डैश थीम, फाइंड माई फीचर्स, रैपिडो ब्रेक जैसे कमाल के फीचर्स मिल जाएंगे. इसी के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको TPMS, USB चार्जिंग पोर्च, ऑटो ब्राइटनेस, LED DRL के साथ LED लाइट्स जैसी भी सुविधाए मिल जाएंगी.

कीमत :

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बात करें तो बेंगलुर में इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत लगभग 1 लाख 66 हजार रुपये है. इसके कंपनी का कहना है कि आने वाले कुछ ही समय में 23 राज्यों में 150 से भी ज्यादा स्टोरे के साथ ही 200 से ज्यादा सर्विस सेंटर खोले जाने वाले है. जिससे ग्राहक को स्कूटर की सर्विस के लिए किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पढ़ें

ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/rbi-big-change-in-fd-rules-know-what-are-new-rules/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *