New Jawa 42 FJ:भारतीय बाजार में इस समय एक शानदार बाइक दौड़ रही है JAWA 42. इस मोटरसाइकिल में आपको पुरानी दुनिया का क्लासिक लुक और नवयुवको को लुभाने के लिए आधुनिक तकनीक का एक अद्भुत मिश्रण पेश किया है
JAWA 42 को नए लुक के साथ सड़क पर चलाना एक रोमांरकारी अनुभव बन गया है भारत में 350 सीसी सेगमेंट में जावा येजदी मोटरसाइकल्स ने अपना नया मॉडल लॉन्च कर दिया है जो की ऑल न्यू 350 जावा 42 एफजे है जावा 42 की फैमिली से जुड़ी इस बाइक में दमदार इंजन के साथ आकर्षक डिजाइन व बेहतरीन कलर ऑप्शन मिलते है
जावा 42 में 350सीसी का इंजन ,सेगमेंट फर्स्ट 6 गियरबॉक्स, बेहतर ग्रांउड क्लियरेस समेत काफी कुछ खास मिलता है
Jawa 42 कि कीमत
नई जावा 42 एफजे को 1.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया गया है और आज 3 सितंबर से इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस हफ्ते जावा की इस बाइक की शोरूम में टेस्ट राइड भी शुरू हो जाएगी और फिर अगले महीने 2 अक्टूबर से ग्राहक इसे डिलीवर करा सकेंगे।
1: New Jawa 42 FJ के सभी वेरिएंट के दाम
2: Jawa 42 FJ के डुअल चैनल एबीएस और स्पोक व्हील से लैस ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,99,142 रुपये है।
3: Jawa 42 FJ के डुअल चैनल एबीएस और अलॉय व्हील से लैस ऑरोरा ग्रीन मैट कलर वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,10,142 रुपये है।
4: Jawa 42 FJ के डुअल चैनल एबीएस और अलॉय व्हील से लैस मिस्टिक कॉपर कलर वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,15,142 रुपये है।
5:Jawa 42 FJ के डुअल चैनल एबीएस और अलॉय व्हील से लैस कॉस्मो ब्लू मैट कलर वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,15,142 रुपये है।Jawa 42 FJ के डुअल चैनल एबीएस और अलॉय व्हील से लैस डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड कलर वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,20,142 रुपये है।
6: Jawa 42 FJ के डुअल चैनल एबीएस और अलॉय व्हील के साथ डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड कलर ऑप्शन वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,20,142 रुपये है।
आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा ने जावा येजदी मोटरसाइकल कंपनी की जावा ब्रैंड की नई बाइक 42 एफजे को लॉन्च किया। यह जावा 42 सीरीज में 42 और 42 Bobber के बाद एक नई एडिशन है। यह अपने सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 के साथ ही होंडा हाइनेस सीबी 350 जैसी बाइक से मुकाबला करेगी।