चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 9 मार्च रविवार को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें मैच की तैयारी में लगी हुई हैं और जमकर पसीना बहा रही हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड भारतीय टीम के धाकड़ स्पिनर वरूण चक्रवर्ती से बेहद डरे हुए हैं और उन्हें सबसे बड़ा खतरा बता दिया है.
गैरी स्टीड ने कहा कि हम जानते हैं कि वरूण चक्रवर्ती एक बेहद ही शानदार गेंदबाज है, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उसने 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. उसके इस प्रदर्शन की बदौलत ये साफ है कि फाइनल मुकाबले में वो हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है.
उन्होंने कहा कि हमें वरूण के खिलाफ नए सिरे से रणनीति बनानी होगी और देखना होगा कि उसके खिलाफ कैसे रन बनाए जा सकते हैं.
स्टीड ने कहा कि हम फाइनल मैच को लेकर ज्यादा चिंता नहीं कर रहे, भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं लेकिन हमें यहां खेलने का मौका मिला है. हम फाइनल में पहुंच गए हैं और इसे जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
न्यूजीलैंड के कोच ने कहा कि हम लाहौर से यहां पहुंचे हैं और पूरा हमारा पूरा दिन सफर में बीत गया. दुबई पहुंचने के बाद अब हमारे पास तैयारी करने का भरपूर मौका है.
उन्होंने कहा कि जब आप इस स्तर पर पहुंच जाते हैं तो ज्यादा अभ्यास की जरूरत नहीं होती बल्कि शरीर और दिमाग को फाइनल के लिए तैयार करना सबसे अहम होता है. अगले दो दिन हम इसी पर फोकस करेंगे.