हर्षित राणा(Harshit Rana): आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से हो गई है. पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. कीवी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही हैं. वहीं दूसरा मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसा भी खिलाड़ी शामिल है जिसको टीम में मौका मिल सकता है, जिसे क्रिकेट के फैंस रणजी खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं.
इस खिलाड़ी को रणजी खेलने लायक नहीं समझते हैं फैंसः
टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी को फैंस रणजी खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं. वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा है. विगत हो कि हर्षित राणा को अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अनुभव है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्कवॉड में मौका दे दिया गया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. हर्षित ने अभी तक 6 मैच ही खेले हैं और वो इन मैचों के दौरान काफी महंगे साबित हुए हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. लेकिन इकॉनमी के लिहाज से वो महंगे साबित हुए हैं. घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो इन मैचों में भी उनको काफी अनुभव है.
बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौकाः
बांग्लादेश के खिलाफ हो जा रहे मैच में भारत की ओर से हर्षित राणा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. हालांकि अभी इस टीम को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही हैं कि यही प्लेइंग इलेवन रहे.
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/gold-and-silver-price-19-feb-2025/