चैपियंस ट्रॉफी 2025 का नवां मुकाबला आज गुरूवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इसी के साथ चैपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों का सफर खत्म हो गया.
खास बात ये है कि दोनों ही टीमें एक अदद जीत के लिए तरस गई और आज एक टीम के पास जो मैच जीतने का मौका था वो भी बारिश की वजह से खत्म हो गया. दोनों टीमें बिना एक भी मैच जीते चैपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई.
रावलपिंडी के मैदान में बारिश के कारण टॉस भी ना हो सका. ऐसा तीसरी बार हुआ है जब पाकिस्तान इंटरनेशनल प्रतियोगिता में इस तरह से बाहर हुआ है. इससे पहले साल 2003 में वनडे विश्वकप ओर साल 2024 में टी20 विश्वकप से पाकिस्तान लीग मुकाबलों में ही बाहर हो गया था.
बता दें कि पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से और दूसरा मुकाबला भारत से हार गया था. आज उसके पास जीत का एक आखिरी मौका था जो बारिश की वजह से हाथ से चला गया.
Rain plays spoilsport as #PAKvBAN is called-off in Rawalpindi ⛈️
More ➡️ https://t.co/sH1r63WCCD pic.twitter.com/hFe6ETayTG
— ICC (@ICC) February 27, 2025
अब ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया है. पाकिस्तान इस बार चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा था. पाकिस्तान में खेलने से इंकार करने के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेल रहा है.
पहले मुकाबले के बाद दूसरे लीग मुकाबले में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. वहां के क्रिकेट प्रेमियों के साथ पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान टीम को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं.
आज के मुकाबले में अगर पाकिस्तान जीत जाता तो उसके जख्मों पर कुछ हद तक मरहम लग सकता था लेकिन आज बारिश की वजह से ये मौका भी हाथ से निकल गया.