पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, अफगान टीम के खिलाड़ी का फैन ने पकड़ लिया गिरेबान

ICC Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान की खिलाड़ियों के प्रति सुरक्षा व्यवस्था पर जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं. बांग्लादेश के साथ हुए मैच के दौरान एक फैन रचिन रविंद्र के गले पड़ गया था, तो वहीं अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड से जीतने के बाद जश्न मना रही थी. इसी दौरान एक फैन मैदान में घुस आया और सीधे खिलाड़ी के पास गया और खिलाड़ी का गिरेबान तक पकड़ लिया. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

अफगान खिलाड़ी को पकड़ गिरेबानः

लाहौर के मैदान में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान की टीम ने रोमांच से भरे इस मुकाबले में 8 रनों से जीत दर्ज की. इसी दौरान एक फैन भागता हुआ मैदान की ओर आया और सीधा अफगानी खिलाड़ियों के बीच में चला गया.

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जब उसको अलग किया जा रहा था तो उसने अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी का गिरेबान तक पकड़ लिया. इसके बाद मैदान में आए सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़कर मैदान से घसीटकर बाहर ले गए. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

रचिन रवींद्र के साथ भी हो चुका ऐसाः

इससे पहले न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र जब बांग्लादेश के सामने बल्लेबाजी कर रहहे थे, तभी एक फैन सुरक्षाघेरा को तोड़कर मैदान के अंदर घुस आया. इस फैन ने रचिन को पीछे से पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-mohammad-shami-may-out/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *